धनबाद। रेंगनी पंचायत के सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा स्थल पर नेताजी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा तमिलनाडु में विमान दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखा गया और शहीदों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के दुमका प्रभारी सीताराम प्रसाद, भाजपा नेता अजय सिंह, मानस रंजन पाल, निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य अशीम कुमार दत्ता, राणा दत्ता, पार्थसारथी दत्ता, पूर्व पार्षद सह सद्भावना एनजीओ के सचिव रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, महेश सिंह आदि मौजूद थे।
Categories: