धनबाद /झरिया (असलम अंसारी) जिले में झरिया के भौंरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली।पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो चोरी की बाइक समेत चार युवक को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को अलग- अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।इस बाबत भौरा ओपी में प्रेस वार्ता कर जोरापोखर इंस्पेक्टर संजीव तिवारी ने मामले की जानकारी दी। जोरापोखर इंस्पेक्टर संजीव तिवारी ने बताया कि बाइक चोरी गिरोह में कुछ अन्य युवकों के नाम है।जिसकी धरपकड़ के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।मालूम हो कि इन दिनों जिले में बाइक चोरी की घटनाओं में इजाफा हुई है।जो जिला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है।जिले में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है।जहाँ से चोरो ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम नहीं दिया हो।वहीं जानकार बताते हैं कि चोरी की गयी बाइक को पड़ोसी पिछड़े जिले के ग्रामीण इलाकों और राज्यों में धड्ड्ले से खपाया जाता है।जहाँ नंबर प्लेट बदलकर बाइक सड़कों पर पुरे इत्मीनान से सरपट दौड़ती है।