चतरा : अपराधियों के विरुद्ध चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता। ठेकेदारों और व्यवसाईयों से फोन पर डरा-धमकाकर लेवी वसूल कर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे टीएसपीसी के तीन व पीएलएफआई के दो नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार। एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित हंटरगंज थाना पुलिस की टीम ने कोसमाही सागा पहाड़ी के समीप से किया गिरफ्तार। दो अमेरिकन मेड पिस्टल, .303 बोर का पुलिस से लूटी गई रायफल, तीन पिस्टल मैग्जीन, 32 जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाईकिल, विभिन्न कंपनियों का छह मोबाईल, लेवी मांगने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का 16 सिमकार्ड व लेवी का तीन हजार रुपया नकद बरामद। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर की पुष्टि।
Categories: