सिन्दरी / वाणिज्य कर विभाग झरिया अंचल, धनबाद के द्वारा सिन्दरी चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से झारखंड राज्य पेसा कर, यानी प्रोफेसनल टैक्स के रजिस्ट्रेशन का कैम्प लगाया गया। इसमे रजिस्ट्रेशन के नियम और शर्तें बताई गई। जिनका ट्रांजेक्शन
5 से 10 लाख है उनको 1000 रुपये सालाना देने होंगे इसि प्रकार 10 से 25 लाख वालों को 1500 रुपये सालाना,
25 से 40 लाख वालों को 2000 रुपये सालाना, और 40 लाख से ऊपर जिनका है उनको 2500 रुपये सालाना देने होंगे।
इसके दायरे में स्कूल, कल कारखाने में काम करने वाले , नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, दुकानदार, सभी प्रकार डीलर्स, डॉक्टर्स, वकील, स्माल स्केल इंडस्ट्रीज, होटल एवं सभी प्रकार के प्रोफेसन पर लगेगा।
दूसरा कैम्प सिन्दरी चेम्बर के सहयोग से शाहरपुरा बाजार में 15 दिसंबर को दोबारा लगाया जाएगा। इस कैम्प में भी स्पॉट पर ही रजिस्ट्रेशन आज के भांति की जाएगी।
आज के कैम्प में श्री रविंद्र प्रसाद सिंह राज्य कर उपयुक्त, श्री मनोज प्रजापति राज्य कर पदाधिकारी, चंदन कुमार CO, वसीम अकरम CO, जग्गू दा, निसार अंसारी, सिन्दरी चेम्बर के सचिव दीपक कुमार दीपू, कोषाध्यक्ष दिलीप रेटोलिया, मंजीत सिंह उप्पल, कृष्णा कुमार अग्रवाल, राजेश सॉ, हर्षित, मृत्युंजय प्रसाद आदि सदस्य मौजूद थें।