सरायकेला / जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला-खरसावां अरवा राजकमल ने मंगलवार को समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ई.वी.एम. वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त द्वारा भवन अन्तर्गत कमरों का अवलोकन किया गया साथही ई.वी.एम. संग्रहित सील कमरे का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वेयरहाउस में ई.वी.एम मशीन के रख-रखाव, सुरक्षा तंत्र सहित परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उक्त निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील सिंह, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय एवं अन्य मौजूद रहे।