सिन्दरी / सोमवार दिनांक ६ दिसम्बर को संध्या पांच बजे डॉ भीमराव अम्बेडकर परिसर मे आयोजित डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रो डॉ बी एन राय के कर कमलों द्वारा संविधान की प्रस्तावना को अम्बेडकरवादी विचार धारा के लोगों को समर्पित किया गया।डॉ राय साहब ने अपने संदेश मे लोगों से कहे कि “भटकने की जरूरत नहीं है, अगर जीवन मे सफल होना चाहते है तो, बाबासाहेब के बताए मार्ग पर चलकर ही उद्देश्य की प्राप्ति की जा सकती है।”प्रो डॉ अनिल कुमार रजक जी ने कहा कि “बाबासाहेब संघर्ष के दलदल मे खिला हुआ कमल है, यह कमल यानी बाबा साहब जीवन की ज्योति को प्रोत्साहित कर जीने का रास्ता बता रहे हैं। हम लोगों को अनुसरण करना चाहिए।”प्रोफेसर डॉ अजय उरांव ने कहा कि “डॉ भीमराव अम्बेडकर सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक हैं, हमलोगों को उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।”पारस प्रसाद ने कहा कि “डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के शिक्षा के प्रति समर्पित भावना को बहरीन से ओडिशा के कालाहांडी मे संस्था की ओर से शिक्षा का अलख जगा रहा हूं, जो देशहित मे है।”कादम्बिनी और कौशिल्या को डॉ राय साहब ने पारितोषिक दे कर मनोबल ऊंचा किया।All India SC,ST,OBC, Employees Council सिन्दरी की ओर से डॉ बी एन राय सर जी को डॉ भीमराव जी का चित्र अर्पित किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे जिन अम्बेडकरवादियों का सहयोग मिला वे निम्नलिखित हैं:-सुरेश प्रसाद, मदन प्रसाद, राम जतन राम, शिवपुजन राम, कमलेश कुमार सिंह, बिरेंद्र राम, बिल्लु जी, बुधन राम सहित अन्य साथियों ने उपस्थिति दर्ज किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।