छत्तीसगढ़ पखांजुर / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पखांजुर द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर में विभिन्न कार्यक्रम किये जिसमे सर्व प्रथम नयाबाजार में स्थित डॉ साहब की प्रतिमा को स्वच्छ कर माल्यर्पण किया साथ ही, साथ ही शासकीय महाविद्यालय पखांजुर के कैंपस में छात्र छात्राओं के साथ पुष्पार्चन कर उनके विचारों को साझा किया,नगर के विद्यालय में संगोष्टि का आयोजन कर विद्यार्थियो के बीच बाबा साहेब के विचारों को रखा गया,साथ ही नगर के बस स्टैंड में बाबा साहेब की रंगोली द्वारा बड़ी सी आकृति को निकाल कर दीपमाला द्वारा सजाया गया
जिसमें नगर के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए ऐसी जानकारी विभाग सह सयोंजक रोशन बड़ाई ने दी साथ ही इस कार्यक्रम का आभार नगर मंत्री राहुल सरकार ने किया इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता नगर मंत्री विभाग संयोजक रोशन बढ़ाई ,विभाग छात्रा प्रमुख नताशा तालुकदर, देवा सरकार,अमित पाल ,कमल मंडल, गोपेश्वर बरमान ,रंजीत माझी, किशोर मजुमदार, शुभम मंडल ,मनीषा साहा, निशा मंडल, मिस्टी मंडल, अभिषेक यादव ,धीरज मंडल ,प्रकाश बाराई, राहुल कर, राज मंडल, हिमांशु विश्वास, सुशील वेद्य, चिरंजित सरकार, आकाश व्यापारी, सूरज मंडल, मीनल मिस्त्री ,अनूप पाल, सूरज मंडल, श्रीवास सरकार ,सुमित बाला, शुभम मंडल, अनुज सरकार, वेदर चौकीदार, सूरज मंडल, सुजीत मंडल ,सुशील बयान ,रविंद्र मंडल, दीपक, हीरामन मिर्धा ,शिवा ,जीत सरकार, विजय, देवराज मणि, शंकर ,मुकेश, सुभाष उपस्थित थे।