छत्तीसगढ़ / यह उनका चुनावी मैदान में प्रथम प्रयास है वह पूर्व में रूआबांधा एकता मंच के सदस्य रह चुकी है जहां उन्होंने कोरोना महामारी के वक्त वार्ड वासियों के हित के लिए आगे आकर उनकी मदद की थी साथ ही जब रूआबांधा में बीएसपी जल की समस्या थी तब इन्होंने आगे आकर सभी वार्ड वासियों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाई ।
राहुल ताम्रकार का समर्थन प्राप्त होने की वजह से इन्हें प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है !
Categories: