धनबाद। धनबाद के डीआरएम चौक पर बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेस ने 65 वां पुण्यतिथि मनाया। मौके पर धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमिटि की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान के रचना मर अहम भूमिका निभाई थी। उनकर विचारों ने समाज मे आखरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सम्मान दिया और समाज मे शिक्षा संगठन और अपने अधिकारों के लिए सतत आंदोलन व लड़ने की बात कही। जिससे समाज के मुख्यधारा में समाज मे दबा कुचला वर्ग भी शामिल हो सके।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ने कहा कि समाज मे सभी को समान अधिकार देने और विश्व मे सबसे बड़ा संविधान को बनाने के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हमेशा याद किये जायेंगे। आज जरूरत है कि हम अपने युग प्रवर्तक के विचारों व सिद्धान्तों को आत्मसात करें।