सिन्दरी / शनिवार को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बाघमारा प्रखण्ड अंतर्गत जमुआ पंचायत के भट्टमूरना मोड़ स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आजसू पार्टी के प्रखण्ड कोषाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि विजय दसौंधी के नेतृत्व में विभिन्न गांवों के गरीब, असहाय एवं अति जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया। विजय दसौंधी ने कहा कि आने वाले दिनों में जवाद के कारण ठंड काफी बढ़ने वाली है।
जो इस ठंड से सभी को सतर्क रहना है। इस मौके पर मथुरा प्रसाद दशौंधी, भवानी प्रसाद दशौंधी, हरि नारायण दशौंधी, राजेश उरांव, भरत दशौंधी, फूल चंद दशौंधी, संजय दास, राम नारायण गुप्ता, राजेश चौहान, योगेश गोप, लक्की हजारी, रासु दशौंधी, आकाश दशौंधी, अनुज दशौंधी, कुमारी माही भट्ट, बैद्यनाथ गोप, वंशी दशौंधी, संतोष पाण्डेय इत्यादी शामिल थें।