धनबाद। झरिया ( असलम अंसारी ) गोविंदपुर के जीटी रोड में 23 नवम्बर को गैस टैंकर चालक अनवर अब्दुल शेख बादशाह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है. इस गिरफ़्तारी पर धनबाद एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा इस मामले में एक टीम का गठन किया गया था. टीम को संदिग्ध अपराधियों के बारे में गुप्त सुचना मिली थी.
जिसमे मो वसीर, मो ताहिर अंसारी, अरमान अंसारी, अब्दुल रशीद उर्फ़ डब्लू को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में चारो ने इस काण्ड में संलिप्त 6 लोगो में अपनी संलिप्ता स्वीकार की. उन्होंने बताया की लूट के नियत से इस घटना को अंजाम दिया गया था.
तलाशी में उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार, वहां और अन्य सामग्री बरामद किया गया. शेष अपराधियों की तलाश पूरी कर रही है.
अपराधियो के पास से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस, मृतक का कीपैड मोबाइल, चालक का अनुज्ञप्ति बरामद किया गया था. इनमे मो बसीर और अब्दुल रशीद का आपराधिक इतिहास रहा है.