छत्तीसगढ़ दुर्ग / हत्या का आरोपी कुंवर सिंह गिरफ्तार । मामूली बात को लेकर की गई थी हत्या ।आरोपी करीबन एक साल से वहीं रह कर करता था मजदूरी का काम। घटना स्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी । घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौडी , धारदार चाकू , कांक्रीट का पत्थर आरोपी से जप्त। 24 नवम्बर को मोहना नगर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन अस्पताल बाईपास दुर्ग में चौकीदार की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी, जिसके बाद आज दुर्ग पुलिस ने पत्रकारवार्ता कर हत्या का खुलासा कर दिया, इस जघन्य अपराध को लेकर पुलिस ने कुंवर सिंह को गिरफ्तार किया है, आरोपी ने लाईट का वायर प्लग में लगाने की मामुली बात में चौकीदार द्वारा गाली देने व मारपीट करने से घुस्से में आकर घटना कारित करना स्वीकार किया । आरोपी द्वारा घटना में उपयोग किये एक लोहे की हथौडी , एक धारदार चाकू , सीमेंट कांक्रीट का गोलनुमा पत्थर को जप्त कर लिया है ।