गम्हरिया। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष फूलकांत झा के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी की 104 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। लाल बिल्डिंग चौक पर आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में कांग्रेसियों ने शिरकत किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम स्व.गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए झा ने अपने संबोधन में इन्दिरा गाँधी को देश की महान नेत्री बताते हुए कांग्रेस जनों को उनके द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस मौके पर आमलोगों व बच्चों के बीच मिठाई व चॉकलेट का वितरण किया गया। मौके पर असीम चक्रवर्ती, निखिल सरकार, लुकमान अली, शंकर लाल, रंजन बारीक, इरफान अहमद, सूरज ठाकुर, शम्भू पासवान, धीरेन मल्लिक, रंजीत पासवान समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।