साकारमास जॉइन्ट भोक्चर प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी मे ओबीआर मिट्टी खिसकने से डोजरिंग मशीन पेलोडर समेत लगभग 500 फीट नीचे

लोयाबाद/ सिजुआ एरिया पांच के अंतर्गत बीसीसीएल के सेंदरा बाँसजोड़ा कोलियरी में संचालित में साकारमास जॉइन्ट भोक्चर प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक मधू सिंह और अनिल सिंह द्वारा डीजीएम के सारे नियमो को ताख पर रखकर आउटसोर्सिंग कंपनी का संचालन जोरो से चल रहा है।जिसका आज एक खुला प्रमाण दिखा।बताया जाता है कि शुक्रवार को सुबह लगभग 11 बजे प्रथम पाली में चालक मोहम्मद कमरुद्दीन आउटसोर्सिंग परियोजना में डोजरिंग मशीन पेलोडर द्वारा अपना कार्य कर रहा था उसी दरम्यान अचानक ओबीआर मिट्टी खिसकने से डोजरिंग मशीन पेलोडर समेत लगभग 500 फीट नीचे की ओर गिर गया।जिससे चालक पूरी तरह घायल हो गया। जिसे आनन फानन में निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया।और आउटसोर्सिंग प्रबंधक द्वारा पलटी हुई डोजरिंग मशीन को उक्त स्थल से हटा लिया गया।जैसे मानो की उक्त आउटसोर्सिंग स्थल पर कोई भी घटना घटी ही न हो।और सबसे बड़ी बात यह देखी गई कि एक ओर जहां एक मजदूर जीवन और मौत के बीच झूझ रहा था वही दूसरी ओर मौके पर मौजूद आउटसोर्सिंग प्रबंधक मधू सिंह के आदेश पर आउटसोर्सिंग का कार्य डीजीएम के सारे नियमो को ताख पर रखकर धड़ल्ले से जारी रहा।इतना ही नहीं मीडिया कर्मी जब समाचार संकलन करने पहुंचे तो कुछ अज्ञता लोग ने मीडिया कर्मी को धमकी दे डाली।लेकिन मीडिया तो मीडिया ही निकले तब तक सारी घटनास्थल पर मौजूद दर्शय को अपने कैमरे में कैद कर चलते बने

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *