निचितपुर/ निचीतपुर परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में गुरुवार की दोपहर बीसीसीएल कर्मचारी शंकर महतो का शव रखकर उनके परिजनों समेत ग्रामीणों ने नियोजन की मांग किया।बताया जाता है कि बुधवार को निचितपुर कोलियरी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मचारी शंकर महतो ड्यूटी के दरम्यान अचानक तबीयत बिगड़ गई।जिसे परियोजनो द्वारा उन्हें आनन फानन में सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद ले जाया गया।जहां आज सुबह उनकी मौत हो गई तो उनके परिजनों ने स्वर्गीय शंकर महतो का शव लेकर निचीतपुर कोलियरी ऑफिस के सामने रख दिया और तत्काल प्रोविजन नियोजन एवं दाह संस्कार की राशि की मांग करने लगे।सुबह से शाम तक परियोजना पदाधिकारी टल टालमटोल किया।लेकिन संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने भी हार नहीं मानी लगातार अपनी मांग को लेकर डटे रहे।और अनंत में संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने परियोजना पदाधिकारी से घंटो वार्ता किया।जिसमें तत्काल स्वर्गीय शंकर महतो के बेटे दिवाकर महतो को प्रोविजन में नियोजन देने पर सहमति बनी।जिसके पश्चात शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन ले गए।वही आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष सदानंद महतो उर्फ मंटू महतो से पूछे जाने पर बताया कि स्वर्गीय शंकर महतो के बेटे दिवाकर महतो को प्रोविजन में नियोजन देने पर सहमति बनी।जिसके पश्चात शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजन ले जा रहे हैं।