गम्हरिया। जिला प्रशासन के निर्देश पर सुदूर आदिवासी बहुल पंचायत बुरुडीह पंचायत में आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कुल 553 मामले आये। जिसमें 459 का त्वरित निष्पादन किया गया। इस अवसर पर डीआरडीए की निदेशक उमा महतो ने शिविर का उदघाटन करते हुए लोगों से लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने एवं विकास में उनकीं भागीदारी सुनिश्चित करने का यह सशक्त माध्यम है। लोग अपनी समस्या लेकर आएं, हम निष्पादन करेंगे। इस अवसर पर सीओ मनोज कुमार, बीडीओ मारुति मिंज, मुखिया सोखेन हेम्ब्रम आदि ने शिविर की उपयोगिता पर बल दिया। इस अवसर पर पंचायत के सैकड़ों लोगों ने आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया गया। इसमें कृषि विभाग की ओर से किसानों को सरसों का बीज एवं स्प्रेयर प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों की ओर से दस स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें मुख्य रूप से वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड की सुविधा, कृषि कल्याण योजना जैसे स्टॉल लगाए गए थे। जहां से लाभुकों को ऑन द स्पॉट सुविधा मुहैया कराया गया।
शिविर में 553 मामले में 459 का निष्पादन
शिविर में आपूर्ति के 22, सामाजिक सुरक्षा 20, मनरेगा 35, आवास 3, जेएसएलपीएस 82, कृषि 22, श्रम 105, राजस्व 5, आईटीडीए पशुपालन 83, वैक्सीनेशन 65, नेत्र जांच 40 आदि के कुल 553 मामले आये। जिसमें 459 का निष्पादन किया गया। शिविर में करीब 600 लोग शामिल हुए। इस अवसर पर प्रखंड एवं अंचल के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।