झरिया / सुदामडीह थाना क्षेत्र के रिवर साइड स्थित बाजार में बच्चा प्रसाद के राशन दुकान में ,अज्ञात चोरों ने शनिवार रात्रि में ताला तोड़ चोरी कर चलते बने ।चोरी गये सामानों का आक्लन किया जा रहा है।चोरी की सूचना सुदामडीह पुलिस को दे दी गयी हैँ ।हम आपको बता दे कि सुदामडीह में इन दिनों आए घरो व दुकानों में चोरी की घटना से खासे लोगो परेशान है ।
Categories: