चतरा: झारखंड के चतरा जिले में मां के धर्म परिवर्तन करने से नाराज युवक के आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र के कटिया गांव स्थित पन्नाटांड़ रविदास टोला में घटी है। यहां 18 वर्षीय सूरज कुमार दास नामक युवक ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। वह भी इसलिए कि उसकी मां हिंदू धर्म को त्याग कर ईसाई धर्म कुबूल कर ली थी। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि घटना के करीब 12 घंटे बीत जाने के बाद भी शव का परिजनों ने न तो पोस्टमार्टम कराया था और ना ही उसकी अंत्येष्टि। ईसाई धर्म से जुड़े कुछ लोग मृत युवक को पुनः जीवित करने के दावे कर उसके शव के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वही ग्रामीणों और परिजनों से पूछताछ के आधार पर मामले की अनुसंधान में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार सूरज की मां समेत गांव के दर्जनों लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर इसाई धर्म कबूल कर लिया था। जिसके बाद सूरज अपनी मां को मनाने का अथक प्रयास करने में जुटा था। लेकिन उसकी मां के जीद के सामने उसकी एक नहीं चली। अंततः उसने दूसरा धर्म कबूल करने के बजाय मौत को ही गले लगा लिया। ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पूर्व गांव में धर्मांतरण को लेकर क्रिश्चियन धर्म से जुड़े कुछ लोग पहुंचे थे। जहां लोगों को गरीबी भगाने का प्रलोभन देते हुए ईसाई धर्म कबूल करने को ले प्रेरित किया था। जिसके बाद सूरज की मां समेत दर्जनों लोगों ने इसाई धर्म कबूल कर लिया था। इधर पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। कहां है कि जांच के दौरान जबरन लोगों का धर्मांतरण कराने की बात सामने आती है तो दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर युवक की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।