पंडाल में भव्य भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित, आकर्षक विद्युत सज्जा मोह रहा मन
धनबाद / भूली / रिपोर्ट विश्वजीत सिन्हा / भूली ए ब्लॉक से सटे भीम तालाब में छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं की उमडी भारी भीड़ कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए श्री श्री छठ पूजा समिति, नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से यह व्यापक व्यवस्था किए गए। नगर निगम की ओर और छठ पूजा कमेटी की और से यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं को एक और स्वागत किया गया ! तो दूसरी ओर उन्हें कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश भी दिया गया। पूजा कमेटी की ओर से यहां भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया। भगवान भास्कर के साथ पूजा करते भगवान भास्कर की प्रतिमा भी स्थापित की गई। प्रतिमा को दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की देर रात तक भीड़ जमी रही। वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला संगठन सचिव सह समाजसेवी तथा मशहूर गायक संजय पंडित ने फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि छठ पूजा आयोजन कमेटी के सदस्य की मेहनत के वजह से इतना अच्छा पूजा का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि कमेटी का हमेशा सहयोग किया जाएगा। और उन्होंने यह भी कहा ऐसा भव पूजा देखकर मेरा मन प्रफुल्लित हुआ तथा उन्होंने वादे के साथ पिछले वर्ष छठ पूजा कमेटी को भव्य जागरण का आयोजन करने का बात भी कही तथा जैसे भी सहयोग होगी हम कमेटियों के साथ हैं वही कमेटी की ओर से छठ व्रतियों के लिए यहां कपड़े बदलने के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। बच्चों के लिए अलग से झूले भी लगाए गए हैं। नाव मिकी माउस जंपिंग पैड तारा मासी जैसे अन्य झूले इस पूजा का रौनक का चार चांद लगाया
आकर्षक विद्युत सज्जा से मोह रहा मन
500 मीटर तक इलाका जगमग हो रहा है। तालाब के चारों परिधि में आकर्षक विद्युत सज्जा किए गए हैं। वही तालाब से लेकर ए ब्लॉक तो दूसरी ओर खरीका बाद तक जगह-जगह लाइट लगाए गए हैं। इससे पहले नगर निगम की ओर से पूरे इलाके में साफ सफाई की गई जेसीबी से रास्ता साफ कराया गया। इलाके में पानी टैंकर से साफ सफाई कराई गई।
पूजा कमेटी के सक्रिय सदस्य
राजू झा जॉनी सिन्हा अनीश सिंह, विजय सिन्हा दीपक प्रमाणिक सुरेंद्र यादव, सतीश सिंह अभिषेक चौहान मुकेश नीरज सोनू सुमंत रवानी नीरज रिकी श्रीवास्तव पंडित चौहान अमरजीत चौहान बॉस लाल टू बनर्जी तथा सभी कमेटी के का अहम योगदान रहा।