धनबाद। झरियाअसलम अंसारी / केन्दुआडीह थाना क्षेत्र के टीकमनी मुख्या तलाब गडेरिया में सोमवार को बीसीसीसीएल कर्मी जोहन तिर्की नहाने के क्रम मे डूब गया।घटना दिन के तीन बजे की बताई जाती है। जोहन तिर्की की पत्नी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच केन्दुआडीह पुलिस को मामले की सूचना दी। केन्दुआडीह थाना प्रभारी बिनोद उरांव दलबल घटना स्थल पहुँच मामले की जानकारी ली वही घटनाक्रम के बारे में स्थानीये लोगो ने बताया कि जोहन तिर्की अपने मोटरसाइकिल से अपने साथी के साथ तलाब में नहाने को कह कर घर से निकला था। नहाने के क्रम में पैर स्लीप करने से गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणो ने तलाब में काफी खोजबीन करने के बावजूद जोहन तिर्की नही मिला जिसका गमछा और मोटरसाईकिल तलाब के किनारे मिला। रात होने के कारण सुबह खोजबीन की जाएगी।