रेल यात्री सेवा संघर्ष समिति ने रेल आंदोलन पार्ट-2 का श्रीगणेश किया

कतरास: कतरासगढ़ स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से कतरास कोयलांचल के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोगों में उबाल है। 14 जून 2017 को बंद हुई डीसी लाईन लंबा आंदोलन के बाद पुन: 620 दिन बाद खुला था। यह कतरास कोयलांचलवासियों के भागीरथ प्रयास के बदौलत ही संभव हुआ था। इन बिंदुओं का चर्चा करते हुए रेल सेवा संघर्ष समिति एक रानी बाजार स्थिति पूर्व बियाडाध्यक्ष विजय कुमार झा के आवासीय कार्यालय में हुई, जिसकी की अध्यक्षता करते हुए समिति के संरक्षक विजय कुमार झा ने कहा कि जब धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाईन 14 जून की मध्य रात्रि में बंद हुआ है, तब यहां की जनता तिरंगा झंडा के नीचे सभी सभी दलों के लोग आ गये थे और दलगत भावना से उपर उठकर लोगों ने एक साथ मिलकर आंदोलन किया। नतीजा करीब दो साल बाद 620 में पुन: डीसी रेल लाईन पर ट्रेन दौड़ने लगा। यह कतरास कोयलांल की पहली लड़ाई थी, जो जीत गये। लेकिन ट्रेन चालू होते के साथ ही पूरे दुनिया में कोरोना काल आ गया। लॉकडाउन में ट्रेनें बंद हो गयी। जिसमें कतरासगढ़ स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को भी बंद कर दिया। अब जब कुछ ट्रेन  खुली, तो कतरासगढ़ स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है, जिससे यहां की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कतरास की जनता चुप बैठने वाले नहीं है।  कुछ बंद ट्रेनों को पुन: चालू कराने व ठहराव को लेकर कतरासगढ़ रेल आंदोलन पार्ट-2 आंदोलन शुरू होगा, यह एक गैर राजनीतिक समिति है। इसमें सभी दलों के लोग मिलकर तिरंगा झंडा के नीचे आंदोलन शुरू किये है। बैठक को संबोधित करते हुए रेल सेवा संघर्ष समिति के वरीय सदस्य पूर्व विधायक स्वर्गीय ओपी लाल के पुत्र अशोक लाल ने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा लाईन व धनबाद-गोमो लाईन में विभिन्न ट्रेनों के ठहराव को लेकर जल्द चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा। मामले को लेकर जल्द धनबाद रेल डीआरएम को अपनी मांगों को रखेंगे. मांग जल्द पूरा नहीं होने पर धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। साथ ही डीसी लाईन के कुसुंडा, बसेरिया, बांसजोड़ा, सिजुआ, अंगारपथरा, कतरासगढ़, तेतुलिया, सोनारडीह, बुदौरा, फुलारीटांड, जमुनिया, दुग्दा, चंद्रपुरा तक जान जानगरण अभियान चला कर लोगों को फिर से जागरूक किया जायेगा। समिति के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि बीसीसीएल बांसजोड़ा में रियल टाईम मोनियर को पुन: लगाये, ताकि भूमिगत स्थिति का सही रिपोर्ट जनता को मिलते रहे। रेलवे जल्द से जल्द सभी ट्रेनों का ठहराव करतरासगढ़ में करें, अन्यथा फिर अंहिसात्मक आंदोलन करने को बाध्य होंगे। आंदोलन के रूप-रेखा की जानकारी समिति के अभिभावक टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को दिया जायेगा।

मौके पर शौकत खान, भोला राम, निमाई मुखर्जी, गौतम मंडल, मुकेश कुमार, राजीव रंजन, परवेज इकबाल, मो. प्रिंस, रामबचन पासवान, माधव सिंह आदि मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *