झरिया / भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(माक्र्सवादी) झरिया लोकल कमेटी के सचिव शिव बालक पासवन के नेतृत्व मेंं एक प्रतिनिधि मंडल ने झरिया स्थिति राज तालाब के सौदर्यीकरण का कार्य, साफ सफाई तथा छठ पूजा के अवसर पर घाटो का सर सफाई तथा निर्माण का निरीक्षण किए। कार्य जारी है। अभी इतनी सर सफाई नहीं हुई है। परंतु छठ तक उम्मीद है। सी पी आई एम का समझ है की बार-बार तालाब निर्माण और सौंदर्य के नाम पर करोड़ों रुपए खर्चा किए जा रहे हैं। बेहतर होगा घाटों का स्थाई निर्माण हो। और एक स्थाई तौर पर डस्ट बीन का निर्माण किया जाए ताकि पूजा पाठ तथा श्राद्ध कार्य से जुड़े सामग्रियों को उस स्थान पर रखा जाए ताकि पानी में नहीं फेंका जाए। शिव बालक पासवान ने आगे कहा कि तमाम राजा तालाब के इर्द-गिर्द निवासियों से अपील है की तालाब को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें तथा अनावश्यक वस्तु को तालाब में ना फेंके। पानी को प्रदूषण मुक्त रहें।
प्रतिनिधि मंडल में झरिया लोकल कमेटी के सदस्य कामरेड नारायण चक्रवर्ती, झरिया शहर के सचिव रंजीत गुप्ता, महेंद्र यादव, सुखदेव यादव,शामिल थे।