कांड्रा के धातकीडीह गांव के बाजू के घर से निकला सफेद कोबरा सांप, इलाके में सनसनी

कांड्रा / कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित सड़क से सटे एक घर से अचानक सफेद कोबरा सांप के निकलने से पुरे इलाके में अफरातफरी मच गई. सफेद कोबरा सांप को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा । सफेद कोबरा सांप कांड्रा के धातकीडीह से सटे सड़क के किनारे एक घर के अंदर में था. सबसे पहले घर के एक सदस्य ने सांप को देखा.  सूचना के बाद स्थानीय लोगों ने घंटो मशक्कत करने के बाद भी कोबरा सांप को घर से बाहर नहीं निकाल पाये । कई लोग इस सांप की एक झलक पाने और उसकी पिक्चर मोबाइल पर लेने के लिए घंटो लगे रहे. घर वालो ने सर्प विशेषज्ञ एनके सिंह को बुलाया गया जिन्होंने साप को काबू में किया. एनके सिंह ने कहा कि सफेद कोबरा सांप काफी जहरीला होता है जिसके काटने के बाद इंसान का बचना मुश्किल होता है.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *