साहिबगंज / साहिबगंज राज्य सरकार द्वारा सोना सोबरन धोती साड़ी योजना अंतर्गत एनएफएसए लाभुकों को एक साड़ी धोती एक लूंगी वितरित किया जा रहा है।
इसी संबंध में आज तालझारी प्रखंड के भतभंगा एवं तलझारी पंचायत में बोरिओ विधान सभा क्षेत्र के विधायक लोबिन हेंब्रम के हाथों लाभुकों के बीच धोती साड़ी एवं लूंगी का वितरण किया गया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी साइमन मरांडी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोना शुभ रंधा धोती साड़ी योजना अंतर्गत आज तालझारी प्रखंड में 431 साड़ी 247 लूंगी एवं 184 धोती का वितरण किया गया है उन्होंने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में संबंधित डीलरों को धोती साड़ी लूंगी चला गया है एवं सर समय इसका वितरण लाभुकों के बीच कर दिया जाएगा।
इस बीच बोरिओ विधान सभा क्षेत्र के विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को आच्छादित किया जा रहा है। जिससे सरकार द्वारा रोटी कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत सुविधाओं को हर वर्ग एवं हर व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प पूर्ण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे सरकार की मंशा प्रतीत हो रही है कि वह विकास को लेकर कितनी दूरगामी सोच रखती है।
किसानों के बीच हुआ बीज का वितरण
कार्यक्रम के दौरान विधायक बोरियों श्री हेंब्रम ने किसानों के बीच सरसों प्रत्यर्पण बीज, सब्जी प्रत्यर्पण बीच तथा सब्जी किट का वितरण किया।
जिसमें मुख्य रूप से फूलगोभी, बंधागोभी, टमाटर,मूली, बोरा बैगन, करेला आदि के बीच वितरित किए गए।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि आज प्रखंड के में कुल 200 किलोग्राम सरसों का बीज कृषकों में वितरित किया गया है।वही तीन किसानों में सब्जी किट भी वितरित किया गया।