टाटा स्टील द्वारा कांड्रा पंचायत में  लगाया गया कोविड वैक्सीन शिविर

कांड्रा / टाटा स्टील फाउंडेशन  की और से बुधवार को कांड्रा पंचायत  भवन में कोविशील्ड का निशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया.कांड्रा पंचायत भवन के शिविर एक सप्ताह तक चलेगा. शिविर का शुभारंभ पंचायत के मुखिया शंकरी सिंह एवं   सीनियर एग्जीक्यूटिव परवेज आलम ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया. आलम ने बताया कि टीकाकरण अभियान टाटा स्टील फाउंडेशन और टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज का एक संयुक्त उद्यम है जो अपने नागरिकों के उचित टीकाकरण द्वारा महामारी के भयावाह को कम करने और देश में चल रहे टीकाकरण अभियान की सफलता की ओर एक कदम बढ़ाया है.टाटा स्टील फाउंडेशन का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में संपूर्ण टीकाकरण अभियान के तहत हर एक व्यक्ति को कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन देना है.मौके पर उपमुखिया अनिल सिंह, विएलडब्लू प्रशांत दाँ, जेएसएलपीएस कर्मी सुनीता प्रमाणिक,जेएसएलपीएस कर्मी प्रतिमा देवी,जेएसएलपीएस कर्मी  सुभद्रा दास एवं मेडिकल टीम में डा0 तिर्ना मंडल ,नर्स में किरण कुजुर, अनन्य धन, डिप्टी मिंज वार्ड सेक्रेट्रीज शहादत हुसैन, अभिषेक  लाहा  उपस्थित रहे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *