छत्तीसगढ़ (अभिषेक शावल) / गौरेला पुलिस को बड़े भाई की हत्या के मामले में फरार छोटे भाई को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जिसमे पुलिस ने हत्यारे छोटे भाई को जंगल से गिरफ्तार किया है वही मामले में आरोपी की पत्नी को भी पुलिस ने साक्ष्य छुपाने के आरोप में हिरासत में लिया है फिलहाल पुलिस अब मामले में आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के पीपरखूटी गांव का है जहां पर रहने वाले आनंद राम की लाश उसके घर मे 4 दिन पहले पुलिस को मिली है और पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा था पुलिस को ग्राम वासियो और कोटवार की सूचना पर मौक़े पर पहुचकर जांच शुरू की जिसमे पता चला कि मृतक आनन्द राम अपने छोटे भाई आरोपी पवन सिंह और उसकी पत्नि सिमरन सिंह को शराब के नशे में घर से निकल जाओ कहते हुये गाली गलौज कर रहा था इसको सुनकर सह आरोपिया सिमरन अपने पति पवन सिंह को जगायी और बतायी की तुम्हारा भाई अनाप-शनाप गाली गलौज कर रहा है। उसके बाद आरोपी पवन सिंह अपने भाई मृतक आनंद सिंह से झगडा करने लगा कि मेरी पत्नि को क्यो गाली दे रहा है और झगडा करते हुये पास पड़े डंडे से मृतक आनंद के सिर में दो तीन बार प्राण घातक हमला कर दिया जिससे आनंद का सिर फट गया जिसके बाद आनंद अपने कमरे में चला गया और अपने बच्चो के उपर गिर गया बच्चे जाग गये मृतक के बेटी सिर में कपडा बांधी सुबह 11 बजे देखी तो आनंद की मृत्यु हो चुकी थी मामले की जानकारी ग्राम वासियो और कोटवार ने पुलिस को दी पुलिस के पहुचने से पहले आरोपी पवन सिंह फरार हो गया था तो आरोपिया सिमरन बाई कमरे तथा आंगन में फैले खुन को गोबर से लीप कर साफ कर दी थी पुलिस ने मौके पर मर्ग पंचनामा कार्यवाही गवाहों का कथन लेकर अपराध दर्ज कर आरोपिया सिमरन सिंह को को साक्ष्य छुपाने के आरोप में धारा 201 भादवि के तहत् गिरफतार कर लिया था। तो मुख्य आरोपी पवन सिंह जो पुलिस के घटनास्थल पहुंचने से पूर्व ही फरार होकर जंगल मे छिपा हुआ था। 18 घंटे लगातार सर्चिंग कर बनझोरका के जंगल से घेरा बंदी कर पकड़ लिया। और आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक नग डंडा बरामद किया गया वही पुलिस अब मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।