भूली। भूली क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थापित कार्मिक प्रबंधक तेजबन्दर सिंह की कहानी अर्स से फर्स तक की रही है। तेजबिन्दर सिंह भूली को खूबसूरत बनाने के लिए दस हजार पेड़ लगाने की योजना और स्थल निरीक्षण के साथ चर्चा में आये थे। तेजबिन्दर सिंह की ठसक ऐसी थी कि बिटीए कर्मियों से अपनी निजी गाड़ी धुलवाते थे। तेजबिन्दर सिंह पर यह नशा कुछ ऐसा चढ़ा की अपना संतुलन खोते गए। इंजीनियर के के सिन्हा को फोन कर धमकी दी, गाली गलौज किया। इससे भी मन नही भरा तो विधुत कर्मी रणवीर सिंह के साथ अभद्र भाषा का व्यवहार किया।
तेजबिन्दर सिंह की सनक बढ़ती गई और भूली क्षेत्रीय कार्यालय के वित्त विभाग का ताला खोलवाकर सभी कागजातों को बाहर खुले में रखवाया और आग लगा दी। जिसके विरोध में बिटीए कर्मियों ने विरोध भी जताया। कागजातों को आग लगाने की घटना के बाद कोई उच्च अधिकारी मामला को जांचने तक नही आया। जिससे तेजबिन्दर सिंह की हेकड़ी बढ़ गई। तेजबिन्दर सिंह अपनी हेकड़ी बघारने के लिए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का स्कूल बस को रोक कर चालक सह चालक और बच्चो के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और स्कूल बस को बच्चो सहित बिटीए कार्यालय ले जाने पर अड़ गए। तेजबिन्दर सिंह की यह अकड़ काम नही आई और लोगों के जमा होने और गलत व्यवहार का विरोध किया तो तेजबिन्दर सिंह की हेकड़ी निकल गई और हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे, गलती मानने लगे। स्कूल प्रबंधन ने पत्रचार कर इसकी शिकायत भी की।
तेजबिन्दर सिंह के गलत व्यवहार की कई सूचनाओं के बाद डीपी कार्मिक राव ने तेजबिन्दर सिंह का बिटीए कार्यालय से स्थानांतरण कर दिया है।