भूली। दुर्गा पूजा का दस दिनों का त्योहार सुरु होते ही जन वितरण प्रणाली की दुकानों में लाभुकों के बीच दो माह का अनाज वितरण किया गया। लाभुकों के बीच एक माह का राज्य सरकार और एक माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चावल व गेंहू का वितरण किया गया।
कोरोना संक्रमण के दौरान गरीबो को नवंबर माह तक प्रति व्यक्ति पांच किलो अनाज देने की घोषणा की थी। तब से लाभुकों को राज्य व केंद्र की दो योजनाओ का लाभ मिल रहा है।
दुर्गा पूजा में लाभुकों को दो माह का अनाज मिलने से लाभुकों ने हर्ष व्यक्त किया और संतोष जताया कि पूजा खुशी से मनाएंगे।
भूली ई ब्लॉक, शिवपुरी, बी ब्लॉक, आज़ाद नगर के जन वितरण प्रणाली की दुकानों में अनाज का वितरण किया गया।
Categories: