भूली। धनबाद में लगातार हाईटेंशन तार के गिरने से जान माल का नुकसान हो रहा है। कुछ दिन पहले पाण्डर पाला में ग्यारह हजार वोल्ट का तार गिरने से एक युवक की मौत हो गई थी व एक महिला घायल हो गई थी। वही एक दिन लुर्व धनबाद के बैंक मोड में उर्मिला टावर के पास ग्यारह हजार का तार गिरने से तीन लोग घायल हो गए।
भूली के आज़ाद नगर में ग्यारह हजार का हाईटेंशन तार गुजरने से यहां भी खतरा बना हुआ है।
अजय कुमार चौधरी उर्फ गुड्डू चौधरी ने कहा कि आज़ाद नगर के कई घरों के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजरा है। मगर सेफ्टी को लेकर कोई इंतजाम नही किया गया है। जिससे हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बिजली विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी सेफ्टी इंतजाम नही किया गया है। यह घोर लापरवाही है जिससे लोगों के जान का खतरा बना रहता है।
सुमेश कुमार साव उर्फ गामा ने कहा कि ग्यारह हजार वोल्ट का तार गिरने की घटना बढ़ रही है और ऐसे में आज़ाद नगर के लोग भी सुरक्षित नही है। घरों के ऊपर से ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजरा है। मगर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घरों के ऊपर किसी तरह का सेफ्टी नेट नही लगाया गया है। बिजली विभाग को त्वरित रूप से आज़ाद नगर के आवासों के ऊपर सेफ्टी नेट लगाना चाहिए जिससे दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके और तार टूटने की स्थिति में जान माल की सुरक्षा हो सके।