बुधवार को बीडीओ मारुति मिंज को प्रशस्ति पत्र देते डीसी अरवा राजकमल
झारखण्ड गम्हरिया / प्रखंड में मनरेगा में सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए बीडीओ मारुति मिंज को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। डीसी अरवा राजकमल ने समाहरणालय सभा कक्ष में यह सम्मान प्रदान किया है। बताया गया कि जिले में मनरेगा में गम्हरिया प्रखंड अव्वल है। कोरोना काल में योजनाओं का चयन एवं उसका कार्यान्वयन से लेकर सोशल ऑडिट में प्रखंड के कार्यों की सराहना की गयी थी। उपायुक्त ने कहा कि सरकारी योजनाओं का समय पर कार्यान्वयन एवं उक्त योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। गम्हरिया बीडीओ के प्रयास से मनरेगा से जुड़ी योजनाएं ग्रामीणों के लिए काफी कल्याणकारी सिद्ध हुआ है। बीडीओ ने इस सम्मान का श्रेय मनरेगा की पूरी टीम को दिया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास सरकार की तमाम योजनाओं को धरातल पर लाकर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना है। इस अवसर पर एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ राम कृष्ण कुमार समेत जिले के कई पदाधिकारी मौजूद थे।