झारखंड धनबाद / झरिया। (असलम अंसारी) झरिया कोयला अंचल में सभी थाना में वार्षिक पर्व दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक मनाने । को लेकर। सभी समुदाय को लेकर शांति समिति की बैठक कर कहा गया है कि दुर्गा पूजा इस महामारी को देखते हुए मनाने का काम करें और हर्षोल्लास के साथ मनाए। परंतु इस क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि झरिया कोयला अंचल में हर चौक चौराहे पर शराब का बिक्री जोर शोर से किया जा रहा है। जबकि पुलिस प्रशासन को मालूम है उसके बाद भी हरी झंडी दे दिया है। उल्लेखनीय है कि महुआ शराब का उत्पादन करने वाले पार बाद जगन कोचा एवं जीतपुर मैं किया जाता है। उसके बाद थोक विक्रेता एवं खुदरा बिक्री करने के लिए बाइक द्वारा पहुंचाया जाता है उत्पाद विभाग कभी कबार छापामारी करते हैं छापामारी करने के पहले उसी विभाग का आदमी फोन करके बताता है की आज छापामारी करना है पहले से ही सांठगांठ रहने के कारण महुआ एवं भट्ठी को बंद कर दिया जाता है शराब माफिया भागने में सफल हो जाते हैं इस क्षेत्र में कुटीर उद्योग की तर्ज पर शराब का धंधा किया जा रहा है बताया जाता है कि इस क्षेत्र से शराब बिहार भैया जाता है। दुर्गा पूजा मनाने को लेकर लोगों ने तैयारी कर रहा है और शांति पूर्वक दुर्गा पूजा में चारों ओर खुशी की तैयारी हो रही है वही इस शराब के धंधे वालों ने माहौल को बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है अपना धंधा और तेज कर दिया है जिला प्रशासन को चाहिए की शराब के अड्डे खुदरा एवं थोक विक्रेता को इस वार्षिक पर्व को देखते हुए शक्ति से बंद करा दे । आपराधिक वारदात का मुख्य कारण होता है शराब सेवन इसलिए प्रशासन को चाहिए कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शराब विक्रेताओं पर अंकुश लगाएं ।