असंगठित श्रमिक योजनाओं का लाभ हेतु ई-श्रम पोर्टल में निबन्धन कराएँ – आर के गोप

झारखण्ड / सरायकेला :: खरसांवा प्रखंड अन्तगर्त पड़ियाबादी गांव स्थित नव प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के द्वारा “द्विदिवसीय ( पांच से छह अक्टूबर) असंगठित श्रमिक प्रशिक्षण ” कार्यशाला आयोजीत की गई।उक्त कार्यशाला में उपस्थित श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने कहा की असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डाटा बेस(एनडीयूडब्ल्यू) की शुरुवात अगस्त,2021 को हो चुकी है। जिसमे 16 से 59 वर्ष के कृषि श्रमिक, निर्माण कार्य में लगे मज़दूर,अप्रवासी श्रमिक तथा घरेलू काम करने वाले श्रमिक अपना निबन्धन ऑन लाईन या प्रज्ञा केन्द्रों के माध्यम ई- श्रम पोर्टल में जाकर निःशुल्क कर सामाजिक सुरक्षा/केन्द्रीय कल्याणकारी योजनाओं आदी का लाभ ले सकते हैं। गोप ने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी के कारण श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने उपस्थित श्रम शक्ति से अपील करते हुए कहा कि प्रशिक्षणोंपरांत आप अपने आसपास के श्रमिक साथियों को जागरूक कर उनका मार्गदर्शन करें।क्योंकि जागरूकता के अभाव में निर्धनता बढ़ रही है ,इससे निजात पाने के लिए ग्रामीण श्रम शक्ति को विभिन्न योजनाओं के तहत पंजीकरण नितान्त आवश्यक हो गया है। साथ हो उन्होंने कोरोना महामारी पर कहा कि टीकाकरण ही इसे परास्त करने का सर्वोत्तम उपाय है अतः टीकाकरण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराकर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें साथ ही सरकार द्वारा जारी सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें।कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने किया । उन्होंने लेबर कार्ड बनाने की प्रक्रिया, कौशल विकास योजना तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में प्रतिभागियों को जरूरी जानकारी दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहिया साथी श्रीमती कमलता महतो,सुष्मिता प्रधान, अनिता देवी, रीमा प्रधान ,मोतीलाल प्रधान,अमित प्रधान आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *