धनबाद। धनबाद के रंगुनी पंचायत में प्रसाद इंटरप्राइजेज के सीताराम प्रसाद ने भाजपा के श्रीराम मंदिर निर्माण के निधि निधि संग्रह में समर्पण के दौरान सीताराम प्रसाद ने कहा कि समर्पण सिर्फ धन का न हो बल्कि जीवन मे धर्म के प्रति भी समर्पण जरूरी है। हमारा संस्कार व सनातन संस्कृति की रक्षार्थ सजग व जागृत रहने व होने की जरूरत है। सीताराम प्रसाद ने भाजपा नेता अजय कुमार सिंह व गणेश को 5100 सौ का समर्पण निधि का सहयोग किया
Categories: