मानरेगा हॉल मे तेजस्विनी परियोजना कर्मियों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

सरायकेला / कुचाई प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा हॉल मे मंगलवार को तेजस्विनी परियोजना के क्लस्टर समन्वयकों एवं युवा उत्प्रेरकों का कौशल प्रशिक्षण जागरूकता संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया । उक्त कार्यशाला मे तेजस्विनी परियोजना के प्रखण्ड समन्वयक राजेश कुमार,क्षेत्र समन्वयक दीलीपचांद महतो एवं गंगाधर महतो ने उपस्थित क्लस्टर कर्मियों एवं युवा उत्प्रेरकों को तेजस्वनी परियोजना की महत्वपूर्ण सेवा “कौशल विकास प्रशिक्षण” के सभी पहलुओं की सम्पूर्ण जानकारी दी। विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्र समन्वयक गंगाधर महतो ने कहा की कुचाई प्रखण्ड अंतर्गत कूल आठ क्लस्टर मे गठित किए गए तेजस्विनी क्लब के उन किशोरियों को “कौशल विकास प्रशिक्षण” सेवा मे जोड़ा जाएगा जो उक्त सेवा के अंतर्गत उपलब्ध सेक्टरों एवं पाठ्यक्रमों के लिए वांछित योग्यता सह अहर्ताओं को पूरा करते हैं।तेजस्विनी क्लब के किशोरियों एवं युवतियों को यह प्रशिक्षण टिएसपी द्वारा दिया जाएगा एवं तत्पश्चात उन्हे रोजगार तथा स्वरोजगार के माध्यम से जोड़ा जाएगा । उन्होंने आगे बताया की इस कार्यशाला के दौरान सभी क्लस्टर कर्मियों एवं युवा उत्प्रेरकों को प्रखण्ड अंतर्गत तेजस्विनी क्लबों के सदस्यों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया जो “कौशल विकास प्रशिक्षण” के पाठ्यक्रमों के लिए वांछित योग्यता सह अहर्ताओं को पूरा करते हैं। उक्त कार्यशाला मे राजेश कुमार,गंगाधर महतो,दिलीपचंद महतो,रतनी सिंह मुंडा,बलजीत महतो,रानी प्रधान,फूलमनी,सितामनी,इंद्रजीत मुंडा समेत सभी युवक उत्प्रेरक शामिल रहे। मालूम हो की झारखंड सरकार के महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा विश्वबैंक के सहयोग से झारखंड महिला विकास समिति के द्वारा राज्य के 17 जिलों मे किशोरियों एवं युवतियों के सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण हेतु तेजस्विनी परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमे सरायकेला खरसवां जिले मे सामुदायिक सेवा प्रदाता के रूप मे आईएसएपी कार्य कर रही है

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *