कांड्रा में मनीष के परिजन से मिले भाजपा नेता गणेश महाली

कान्ड्रा/ कान्ड्रा बाजार निवासी मनीष अग्रवाल उम्र 29 वर्ष लापता हो गया है। बताया जाता है कि बीते गुरुवार की शाम 3:50 बजे के करीब घर से डॉक्टर के पास आदित्यपुर जाने के लिए बोल कर निकला था। मगर अब तक वापस नहीं लौटा काफी फोन करने के बाद भी मोबाइल बंद आ रहा है। इसकी सूचना कान्ड्रा पुलिस को दी गई। तथा लापता मनीष अग्रवाल की खोजबीन में जुट गई। सरायकेला विधानसभा से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री गणेश महाली को इसकी जानकारी मिली तो वह मनीष अग्रवाल के परिजन से मिलने उनके कान्ड्रा आवास में पहुंचे तथा उनके माता-पिता द्वारा पूरी जानकारी ली। श्री गणेश महाली ने बातचीत कर जल्द से जल्द सुरक्षित व सकुशल वापस लाने की सांत्वना दी। फिर कान्ड्रा पुलिस से बात कर उसे जल्द से जल्द वापस सुरक्षित लाने का गुहार भी लगाई थाना प्रभारी श्री राजन कुमार ने बताया कि पुलिस कड़ी मेहनत कर हर सफल प्रयास में जुट चुकी है। जितनी जल्द हो सके निरंतर प्रयास जारी है कि उसे सुरक्षित व सकुशल घर वापस ले आए। श्री गणेश महाली व थाना प्रभारी श्री राजन कुमार ने परिजनों को पूरी मदद का भरोसा दिया। इस बिच मुख्यरूप से विधा सागर दुबे,जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री मुन्ना मंडल,भारतीय जनता युवा मोर्चा गम्हरिया प्रखंड महामंत्री अतुल शुक्ला, सुमन ठाकुर,सूरज सिंह,सुनील मंडल मौजूद थे ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *