: धनबाद। झरिया। असलम अंसारी/ टुंडी विधानसभा अंतगर्त शंकरडीह मोड़ में श्री नंदलाल रक्षित के न्यू नेहा टेक्सटाइल नई दुकान का उद्धघाटन सत्तारूढ़ सचेतक सह टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो जी द्वारा फीता काटकर एवं जिला सचिव श्री पवन महतो,और केंद्रीय सदस्य श्री जग्गू महतो जी ने नारियल फोड़कर न्यू प्रतिष्ठान का शुभारंभ किये।कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य श्री जगदीश चौधरी,गिरिडीह विधायक प्रतिनिधि श्री राधेश्याम मोदक,गणेश महतो,नसीम साह, मन्टू कुमार चौहान,मिहिर गोप,गिरधारी मंडल,पोरेश दास, नरेश मरांडी,मोo जाकिर संग सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Categories: