धनबाद। झरिया।असलम अंसारी / देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी ( UPSC) में झरिया के यश जालूका ने पूरे भारत में लाया चौथा स्थान 4th Rank धनबाद की बेटी डॉ अपाला मिश्रा ने देश भर में लाया 9 वां रैंक, 9th Rank यूपीएससी टॉप टेन (TOP 10) में धनबाद के बेटा -बेटी की क़ामयाबी पर कोयलांचल झूमा। झारखंड के लिए गर्व की बात। परिजनों में जश्न का माहौल।
देश की कोयला राजधानी ( coal capital ) धनबाद व झरिया शहर से अब तक कई रत्न हीरा निकला है। इस बार यश जालूका ने ,जिन्होंने पूरे भारत में झरिया का नाम रौशन किया है। यश ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
झरिया निवासी महावीर जालूका के भतीजे व संजय जालूका जी के सुपुत्र यश जालूका ने यह कीर्तिमान स्थापित किया है.
यश के पिता संजय एवं बड़े भाई झरिया के लक्ष्मीणियां मोड़ में राशन की दुकान चलाते हैं। वहीं धनबाद शहर के रहने वाले रिटार्यड कर्नल की पुत्री अपाला डॉक्टर अपाला मिश्रा ने पूरे देश में ऑल इंडिया रैंक में नौवां स्थान हासिल किया है ।
डॉ अपाला मिश्रा ने अपने तीसरे प्रयास में यह स्थान हासिल किया है धनबाद की रहने वाली डॉ अपाला मिश्रा इस वक्त यूपी के गाजियाबाद में रहती हैं ,और उनके भाई मेजर अखिलेश मिश्रा भारतीय सेना में पारा कमांडो हैं। डॉक्टर अपाला मिश्रा के पिता रिटायर्ड कर्नल अमिताभ मिश्रा धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी के निवासी हैं। यूपीएससी की परीक्षा में देश मे नौवां रैंक हासिल करने पर परिजनों व दोस्तो की बधाई मिल रही है। डॉ अपाला के पड़ोसी धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने The news post के ब्यूरों हेड अभिषेक कुमार सिंह को बताया धनबाद के लिए गर्व की बात है कि एक साथ चौथा और नौंवी रैंक धनबाद के बेटा व बेटी को मिला है। वाक़ई धनबाद के लिए दोहरी ख़ुशी है। अपाला बिटियाँ तो उनके पड़ोस की और आज डॉक्टर बिटियाँ के आईएएस अफ़सर बन जाने से पूरा कोयलांचल झूम उठा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बार यूपीएससी की परीक्षा में देश मे प्रथम स्थान
बिहार के कटिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने किया है।UPSC परीक्षा में टॉप आने वाले शुभम पिछले साल इस परीक्षा में 290वीं रैंक आई थी। शुभम ने IIT बॉम्बे से पढ़ाई की है। यानि इस बार भी बिहार झारखंड के प्रतिभावान छात्र छात्राओं ने यूपीएससी परीक्षा में परचम लहराया है। टॉपर्स की सूची में सबसे अव्वल हैं।
धनबाद। झरिया। aslam अंसारी