सरकार प्रधान का निधन, गौड़ समाज ने व्यक्त की शोक संवेदना

झारखण्ड / सरायकेला गौड़ समाज , क्षेत्रीय कमेटी , महालिमोरूप के सलाहकार सदस्य सरकार प्रधान ने गुरुवार रात को टाटा मेन हॉस्पिटल जमशेदपुर में अंतिम सांस ली।वे 72 वर्ष के थे । मालूम हो कि स्वर्गीय प्रधान सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरुप गांव का रहने वाले थे। वे पेशे से एक कुशल वैध थे साथ ही समाज सेवक भी थे। सामाजिक कार्य में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे।लोक सेवा को वे अपना परम धर्म समझकर हमेशा इसके लिए तत्पर रहते थे।उनके आकस्मिक निधन पर गौड़ सामाज ,क्षेत्रीय कमेटी महालिमोरूप के सदस्यगण नीलसेन प्रधान,कृष्णा कुमार प्रधान,नागेश्वर प्रधान, हेमसागर प्रधान, आशीष प्रधान, जगन्नाथ प्रधान, विष्णु प्रधान,गोपीनाथ प्रधान आदि ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है एवं उनके निधन को गौड़ समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताई है।स्वर्गीय प्रधान का पारम्परिक रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वे अपना हराभरा परिवार छोड़ गए हैं। आकस्मिक निधन से उनके परिवार में पुत्र माधव प्रधान,भाई फूलचंद प्रधान( कविराज ) ,परिवार के सदस्य समेत गौड़ समाज में शोक की लहर है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *