महाविद्यालय की मांग को छात्र संगठन पहुची जिला मुख्यालय

छत्तीसगढ़ / (अभिषेक शावल) कांकेर जिले के ग्राम जेपरा में महाविद्यालय निर्माण के लिए छात्र संगठन महाविद्यालय संघर्ष समिति के विद्यार्थियों ने कांकेर जिला मुख्यालय पहुंच कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा… विद्यार्थियों ने बताया कि जब छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ तब के तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने वादा किया था की ग्राम पंचायत जेपरा में शासकीय महाविद्यालय का निर्माण किया जाएगा 20 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात भी महाविद्यालय का निर्माण नहीं हो पाया है एवं विद्यार्थियों ने बताया कि ग्राम पंचायत जेपरा द्वारा महाविद्यालय निर्माण हेतु 10 एकड़ जमीन आरक्षित किया गया है क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को 20 -25 किलोमीटर दूर महाविद्यालय जाना पड़ता है जिससे उनकी शिक्षा पर सीधा प्रभाव पड़ता है महाविद्यालय निर्माण हेतु कांकेर महाविद्यालय द्वारा सर्वे भी किया जा चुका है परंतु कोरोना महामारी के बाद से ही काम रुक हुआ है विद्यार्थियों ने बताया कि फिलहाल अभी महाविद्यालय संचालन हेतु ग्राम पंचायत जेपरा में सभी विषय अध्ययन हेतु भवन की व्यवस्था भी है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द ग्राम पंचायत जेपरा में महाविद्यालय का निर्माण हो ताकि उन्हें पढ़ाई करने में सुविधा मिले वही शासन प्रशासन उनकी मांग पूरा नहीं करती तो छात्र छात्राओं द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *