जनता दरबार मे निजी स्कूलों की मनमानी का मामला उठाया – कैप्टन सहाय

धनबाद। झारखंड अभिभावक संघ धनबाद जिला उपायुक्त के जनता दरबार के माध्यम से निजी स्कूलो द्वारा सरकारी आदेश की लगातार अवहेलना एवं अनदेखी करने की शिकायत दर्ज कराई।
संघ ने उपायुक्त धनबाद को बताया कि सरकार ने कक्षा 6 से कक्षा 8 तक को कुछ खास गाइडलाईन के साथ खोलने की अनुमति दी है। जिसमें औफ़लाइन क्लास के साथ आनलाइन क्लास भी करानी है।
झारखंड अभिभावक संघ धनबाद जिलाध्यक्ष कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय ने बताया कि स्कूलो द्वारा सिर्फ़ औफ़लाइन क्लास ही कराई जा रही है औड-इवेन के नाम पर. जो छात्र स्कूल नहीं जा रहे उन्हें पढ़ाई से वंचित किया जा रहा है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल ने 20 एवं 21 सितम्बर को औनलाइन क्लास से बच्चों को वंचित किया।
डीएवी मुनीडीह एवं डीएवी बरोरा, डीएवी कोयलानगर , जी जी पी एस तो सत्र 2020-21 का पुरा फ़ीस वसूल रहे हैं. इस कॉरोना काल में निजी स्कूलो द्वारा मनमानी एवं अभिभावको द्वारा फ़ीस देने में असमर्थ होने के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है। झारखंड अभिभावक संघ ने मांग की है कि जल्द से जल्द उपायुक्त के अध्यक्षता में एक त्रिपक्षिए वार्ता हो एवं सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हो. उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आशवासन दिया है कि जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी। मौके ओर जितेन्द्र जमुआर, सुर्यभुषन, उमेश कुमार भगत, राहुल रंजन, पिन्टू सिंह, नंदलाल पासवान, नीरज कुमार कर्ण आदि मौजूद थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *