झारखण्ड / धनबाद (विश्वजीत सिन्हा) झरिया बैरागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज पुलिस तथा सीआईएसफ की ओर से आज बैरागढ़ मैं औचौक छापामारी कर करीब 10 से 11 लाख रुपये का लोहा लदा ट्रक जब्त कर लिया सूत्र के अनुसार कुसुंडा एरिया अंतर्गत ऐना आउटसोर्सिंग के बगल मे बंद पुराना वर्कशॉप से तस्करी की जा रही थी वही मौके पर सीआईएसएफ ने ट्रक और हाइड्रा को जब्त कर लिया है. वहीं स्थानीय थाना सूचना पाकर झरिया व बोरागढ पुलिस व ऐना कोलियरी प्रबंधक कुमार ललन पहुचे. काफी नोकझोंक के बीच जब्त स्क्रैप को थाना ले जाया गया. वही लोगों का कहना है आरके ट्रांस्पोर्ट आउटसोर्सिंग के बगल मे ऐना कोलियरी का बहुत पुराना वर्कशॉप है. जिसे करोड़ो का सक्रैप पड़ा हुआ था. इन दिनों अवैध लोहा तस्करों द्वारा यहां पड़े स्क्रैप को हाइड्रा से ट्रक में लोड किया जा रहा था और उसी ट्रक के माध्यम से भेजा जा रहा वही छापेमारी की नेतृत्व इंस्पेक्टर एके गुप्ता के द्वारा किया किया गया वही इस छापामारी शे सभी अवैध धंधेबाज और लोहा चोर के बीच हड़कंप मच गई. वही अवैध धंधा के चोरों ने गैस कटर गैस सिलेंडर लेकर अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए जबकि अवैध लोहा लगभग 10 से 11 लाख की कीमत बताई जा रही है !