लोयाबाद / बांसजोडा कोलियरी में संचालित सरकार मास सह डेको कंपनी में सोमवार को मृतक के पत्नि को नियोजन दिलाने तथा श्रमिको को 26 दिनो की हाजरी की मॉग को लेकर संयुक्त र्मोचा के बैनर तले कंपनी को अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर रैयतो व श्रमिको ने बिरोध पर्दशन कर धरना पर बैठा । वही कंपनी चालु कराने के सवाल पर जलेश्वर महतो सर्मथको ने धरना स्थल पर मंटू महतो के बिरोध में जमकर नारे लगाये ।
बताया जाता है कि आज सुबह लगभग ग्यारह बजे पूर्व घोषित र्कायक्रम के तहत सैकडो की संख्या में रैयतो तथा श्रमिको ने संयुक्त र्मोचा के बैनर तले बाँसजोडा परियोजना पहुँची जिसका नेतृत्व र्मोचा नेता रामाशंकर महतो , शंकर तुरी,तथा कोकिल महतो कर रहे थे । जिन्होने उक्त संचालित डेको आउटर्सोसिंग कंपनी के र्काय को अनिशिचत कालिन के लिए बंद कर दिया । और जमकर बिरोध पर्दशन करते हुए धरना पर बैठ गये । जिसके बाद र्मोचा के नेता रामाशंकर महतो ने कहा कि 3 जनवरी 2021 को विस्थापित जानकी महतो की मृत्यु हो गई थी जो कंपनी में कार्यरत थे उसके बदले उसकी पत्नी ममता देबी को आज सात माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कंपनी नियोजन नही दिया है । उसकी पत्नि और बच्चा दर दर की ठोकरे खा रही है । इसके अलावे कंपनी में र्कायरत श्रमिको को 26 दिनो की जगह सात माह से 20 दिनो का हाजरी प्रबंधन द्वारा अब तक दी जा २ही है । जो सरासर गलत है । जबकी प्रबंधन दो माह का समय लेकर सात माह बीता दी है । और आगे भी इसे देने की मंशा नही है । जिसे अब हमलोग कतय बर्दाश्त नही करेगें । वहीं र्मोचा नेता शंकर तुरी तथा कोकिल महतो ने कहा कि कंपनी प्रबंधन डीजीएमएस के नियमो को ताक में रख कर यहाँ खुले आम काम कर रही है इसके वावजूद यहाँ के श्रमिको को 20 दिनों का हाजरी दी जा २ही है । जिसे अब बर्दाश्त नही करेगें । वहीँ दुसरे गुट के जलेश्वर सर्मथक मुकेश साव भी अपने सर्मथको के साथ वहाँ पहुँचे और कहा कि जानकी की पत्नि को नियोजना दिलाने में सर्मथन है परन्तु काफी उग्र भाव में आगे कहा कि आजसू जिला अध्यक्ष मंटू महतो की गुण्डा गर्दी यहाँ चलने नही देगें चाहे इसके लिए जो हो जाय । मंटू महतो की नेतागिरी के चलते आज यह दिन देखना पड रहा है । बंदी कराने में महतो की आदमी शामील है ।साव ने आगे कहा कि नियोजन दिलाने को लेकर प्रबंधन से हमलोगों की वार्ता चल भी रही थी । ईधर 20 दिनों के हाजरी पर 75% श्रमिक कंपनी में र्काय करने के लिए तैयार है ।और आगे पूजा त्योहार का दिन भी है इसलिए हमलोग कंपनी का काम चालु करना चाहते है । इस बात पर जलेश्वर महतो तथा मंटू महतो के सर्मथको के बीच तनाव पूर्ण स्थिति देखी गयी । हलांकी मौके पर पुलीश की वजह से मामला आगे नही बढ़ा ।वही दुसरी ओर इस बाबत आन्दोलनकारीयो से वार्ता करने मौके पर लोयाबाद थाने के जे एस आई अमीत मार्की तथा प्रबंधन की ओर से अनील चौधरी पहुँचे थे। और दो सूत्री माँग को पुरा कराने के लिए कुछ दिनो का प्रबंधन की ओर से समय माँगा गया । जिससे र्मोचा के नेताओं ने साफ इंकार कर दिया । जिसके बाद वार्ता बिफल हो गई। और चक्का जाम आन्दोलन जारी रहा । हलांकी इस संबंध में कंपनी प्रबंधन ने नो वर्क नो पे का नोटीश एक दिन पहले र्कायलय में चिपका दिया है ।