बाघमारा प्रखंड में हुई आजसू पार्टी की कमीटी गठित

सिन्दरी / बाघमारा प्रखंड आजसू पार्टी की बैठक सिनिडीह पंचायत सचिवालय में प्रखंड अध्यक्ष राकेश ग्याली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंच संचालन पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि रामशंकर तिवारी ने किया।
आजसू पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह बाघमारा प्रखण्ड प्रभारी अवधेश कुमार मुख्य अतिथि एवं उदय शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहें।
प्रखंड अध्यक्ष राकेश ग्याली ने बाघमारा प्रखंड की कमेटी की प्रथम सूची कि घोषणा की।
कमिटी में निर्वाचित अध्यक्ष राकेश ग्याली, सचिव प्रेम तिवारी के अलावे चार उपाध्यक्ष चार सह सचिव चार संगठन सचिव, कार्यकारी अध्यक्ष गौतम गोप एवं 21 कार्यकारिणी सदस्य के अलावे अनुसूचित जाति के प्रखंड अध्यक्ष मिथुन बाउरी एवं ललन भुईया सचिव बनाए गए।
जारी सूची के अनुसार महानंद महतो, निशांत सिंह, पिंटू चौहान, विकास सरकार उपाध्यक्ष, प्रेम कुमार तिवारी सचिव, सुनील रवानी मनसा भुईया, राजेश मोदक सह सचिव, जयप्रकाश भट्ट, भीम रजक, शिवा हरि संगठन सचिव, विजय दसौंधी कोषाध्यक्ष, कुंदन कुमार रजक सह कोषाध्यक्ष, नीरज सिंह मीडिया प्रभारी, मुकेश कुमार महतो सह मीडिया प्रभारी, पप्पू सिंह सह मीडिया प्रभारी, गौतम कुमार गोप कार्यकारी अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्य जितन नापित, रोहित ठाकुर, दीपक यादव, गोल्डन तिवारी, उमेश चौहान, मनोज महतो, कन्हैया पांडे, जनार्दन गोप, अनीश सिंह, मनोज पांडे, महावीर बाउरी, विक्रम सोनार, अजय पासवान, चंदन रवानी, संजीव गौतम, विशाल दास, विकास कुमार महतो, विद्युत रजवार, गौतम महतो, सुंदरलाल गोप के नाम शामिल हैं।
मौके पर पार्टी के केंद्रीय सचिव सह प्रखंड प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाकर पार्टी के नीति सिद्धांत को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं।
केंद्रीय सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि रामाशंकर तिवारी ने कहा कि बाघमारा में जन सरोकार के मुद्दे को लेकर आजसू पार्टी एक बड़ा जन आंदोलन चलाकर लूट व माफिया संस्कृति को समाप्त करेगी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *