कांड्रा / श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा कमेटि नरेंदर नगर कांड्रा बस्ती में आयोजित बूगी बूगी डांस धमाका में रात भर गीत संगीत और डांस का धमाल चला। इसे देखने के लिए रातभर दर्शकों की भीड़ लगी रही। इससे पूर्व, कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृषणा , बास्के,जिला सदस्य राजेश भगत, पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा एवं समाज सेवी राम महतो ,लाल बाबू महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर मुख्य अतिथि ने लोगों को पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा, इस प्रकार के आयोजन से गांव के लोग एक साथ समय व्यतीत करते और भाग दौड़ भरी जिंदगी से कुछ पल के लिए आनंद व मनोरंजन होता है। उदघाटन के बाद मशहूर डांसर रघु ग्रुप के कलाकारों ने नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस बिच कमेटी के लोगों में संजय महांती,नाचू महान्ति, मनीष प्रसाद,लव कुश प्रसाद,रामा पदों कालंदी,रविंदर कुमार,बाबू कालंदि,रुसु कालंदि मौजूद थे ।