कांकेर/ हाथियों के दल आने से किसानों और ग्रामीणों की बढ़ी चिंताएं।
हाथियों के झुंड आने की खबर मिलते ही वन विभाग हुआ सतर्क। कुछ महीने पहले भी हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया था इलाके में उत्पात।
नरहरपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम बरेठिन बाहारा इलाके में देखा गया हांथीयो का झुंड़। हांथीयो के झुंड देख ग्रामीणों में है दहशत का मौहोल। नरहरपुर वन परिक्षेत्र का मामला।
Categories: