सिन्दरी /ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के द्वारा आगामी 8 सितंबर 2021 को चेतावनी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, जिसका मुख्य उद्देश्य है कि, भारतीय रेलवे 400 रेलवे स्टेशन 90 पैसेंजर गाड़ियां, 1400 किमी रेलवे ट्रैक, 265 गुड्स शेड, 741 किमी कोंकण रेलवे, 4 हिल रेलवे, 673 किमी डेडीकेटेट फ्रंट कॉरिडोर,15 रेलवे स्टेडियम और रेल कॉलोनी को भारत सरकार के द्वारा मैद्रीकरण करने के खिलाफ यह निर्णय लिया गया है। यह प्रदर्शन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सभी मान्यता प्राप्त यूनियन के सभी शाखा में होगा।इसके तहत पुरे भारतीय रेल में चेतावनी दिवस के रूप में मनाया जाएगा,इसी के तहत धनबाद के तीन शाखाओं जिसमें धनबाद लाइन ब्रांच और धनबाद शाखा एक और धनबाद शाखा दो मिलकर एक संयुक्त कार्यक्रम का निर्णय लिया है, जिसमें दोपहर 12:00 बजे धनबाद हिल कॉलोनी स्थित ईसीआरकेयू धनबाद शाखा दो से एक मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जाएगा जो धनबाद रेलवे स्टेशन पहुंच कर रेलकर्मी एक विक्षोभ प्रदर्शन करेंगे। इसमें मुख्य वक्ता कामरेड डी के पांडेय, केंद्रीय अध्यक्ष ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन होंगे।
इस विक्षोभ प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आज धनबाद शाखा दो में एक बैठक हुई जिसमें ए के दा, नेताजी सुभाष, बसंत कुमार दुबे, एन के खवास, टी के साहू, चमारी राम, सोमेन दत्ता, सी एस प्रसाद, पिंटू नंदन, तपन विश्वास, परमेश्वर कुमार, विमल मंडल, आर एन विश्वकर्मा, आरके प्रसाद, राजू चौबे, आर एन भंडारी, ए पूरन, कंचन दास, मोहम्मद चांद कैफी, अशोक कुमार और शिव कुमार ने भाग लीया।