कोरबा/ कटघोरा शासकीय मुकुटधर पांडेय माहाविद्यालय के प्रोफेसर के बड़ी करतूत प्रोफेसर ने ऑनलाइन परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसों की मांग की पैसे मांगने का ऑडियो हुआ वायरल..इस बड़े मामले में जिला क्लेक्टर रानू साहू ने संज्ञान लिया है जिला कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर आशीष देवांगन के नेतृत्व में किया जांच टीम का गठन.. जांच टीम महाविद्यालय जाकर मामले की जांच में भेजा इस बड़े मामले में महाविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना काल में शिक्षा के नाम पर उगाही करने वाले प्रोफेसर पर गिर सकती है गाज बतादें प्रोफेसर टी आर आदित्य इसके पूर्व भी जैजैपुर में विवादों में रहें हैं. प्रोफेसर दिव्यांग है
Categories: