धनबाद/ जिला के कतरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैतुडीह डेको आउटसोर्सिंग कंपनी कि कार्यस्थल पर एक बार फिर बम बाजी की गई वही कतरास पुलिस के समक्ष बम बाजी की घटना को अंजाम दिया है मौके से दो बम बरामद भी किया गया साथ ही वहां कंपनियों के आदमियों के साथ मारपीट भी की गई
सूचना मिलने पर बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू तथा कतरास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
फिलहाल कतरास थाना के अलावे, मधुबन, सोनारडीह थाना सहित सीआईएसएफ जवान को मौके पर मौजूद है. पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील है. वहीं स्थानीय पुलिस तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की है
Categories: