कांड्रा / झामुमो द्वारा टीजीएस व लॉग प्रोडेक्ट कंपनी के गेट जाम स्थगित कर दिये जाने के बाद भी काफी संख्या में स्थानिय ग्रामीण हल बैल के साथ कांड्रा के बालीडीह पदमपुर मैदान पहुंचे. केंद्रीय सदस्य कृषणा बास्के, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा, ,जिला सदस्य राजेश भगत, धर्मू माझी के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीण़ उक्त मैदान में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया व कार्यक्रम को विधिवत स्थगित किया गया. झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा, जिला सदस्य राजेश भगत, धर्मू माझी ने कहा कि आदिवासी मुलवासी के हित में झामुमो आंदोलन को उतारू थी परंतु कंपनी द्वारा मांगे मान लिये जाने के कारण आंदोलन स्थगित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि झामुमो ही आदिवासी मुलवासी हितैषी पार्टी है. गौरतलब है कि सरायकेला खरसावां झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी और स्थानीय विस्थापित और प्रभावी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले टाटा कंपनी मैनेजमेंट को ज्ञापन सौंपा था जिसमें मांग की गई थी कि 30 अगस्त तक अगर सारी मांगों के ऊपर टाटा कंपनी किसी तरह का विचार नहीं करती है तो टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स और टीजीएस कंपनी के मुख्य द्वार पर हल बैल के साथ चक्का जाम किया जाएगा। उसी के तहत एक दिन पूर्व हुई है क्षेत्र के स्थानीय विधायक सह माननीय मंत्री चंपई सोरेन जिला कमेटी के पदाधिकारी और टाटा कंपनी मैनेजमेंट के साथ सकारात्मक बैठक हुई जिसमें टाटा कंपनी प्रबंधक द्वारा सभी मांगों के ऊपर विचार कर इसके समाधान करने का आश्वासन दिया। जिस कारण धरना कार्यक्रम को स्थगित कर कांड्रा बालीडीह पदमपुर मैदान में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया । विजय संकल्प सभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा, केंद्रीय सदस्य कृषणा बास्के,जिला सदस्य राजेश भगत, धर्मू माझी कई ने संबोधित करते हुए आदिवासी मुलवासी हित में इसी तरह चट्टानी एकता बनाये रखने की अपील किया. मौके पर लालटु महतो,गौतम महतो,लाल बाबू महतो समेत कई गाँव के ग्रामीण हल बेल के साथ उपस्थित थे