कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए श्री कृष्ण भक्ती में डूबे श्रद्धालु,,मध्य रात्री प्रहर में भक्तों ने किया लड्डूगोपाल के दिव्य दर्शन
सरायकेला / धार्मिक नगरी खरसावां में जगत के पालनहार भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाया गया।खरसावां के बाजार साही स्थित श्री राधा माधव मंदिर,तलसाहि स्थित श्री हरी मंदिर,खरसावां राजमहल स्थित मंदिर ,हारिभंजा के श्री जगन्नाथ मंदिर समेत कई मंदिरों में सोमवार सुबह से ही कान्हा के भक्तों का आना जाना लगा रहा। सभी मंदिरों को विभिन्न तरह के आकर्षक फूलों एवं रंग बिरंगी विद्युतीय बल्ब से सजाया गया है।श्रद्धालु कान्हा के आगमन को लेकर अपने अपने घरों को सजाकर छोटे छोटे बच्चों को बाल गोपाल का रूप सज्जा से सुशोभित किया गया मंदिरों में बाल गोपाल के रूप सज्जा से सुशोभित छोटे छोटे बच्चे साक्षात श्री कृष्ण के अवतार के
प्रतीक लग रहे थे।खरसावां के प्रसिद्ध श्री राधा माधव मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए श्रद्धालुगण श्री कृष्ण भक्ति भजनों में गोता लगाते रहे।मंदिर में सम्पूर्ण विधिविधान के साथ शाम सात बजे से पूजा अर्चना जारी है मध्य रात्री प्रहर में जगत केपालनहार,सर्वशक्तिमान,सर्वव्यापी श्री कृष्ण के जन्म के उपरांत सभी व्रती सह कृष्ण भक्त मदनमोहन के दिव्य दर्शन करेंगे तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं के मध्य प्रसाद का वितरण किया जाएगा।श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा के दौरान मंदिरों में भक्तों के बीच खासा उत्साह देखा गया।